हिंदी भाषियों के खिलाफ हो रही हिंसा पर क्या कहा हार्दिक पटेल ने, जानिए

City Post Live - Desk

हिंदी भाषियों के खिलाफ हो रही हिंसा पर क्या कहा हार्दिक पटेल ने, जानिए

सिटी पोस्ट लाइव : गुजरात में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार के लोगों के साथ हो रहे हिंसा का मुद्दा पूरी तरह से गरमाया हुआ है। उत्तर भारतियों के खिलाफ हो रहे हिंसा पर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ट्वीट कर निंदा किया है। हार्दिक ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके इस घटना की नींदा की है। हार्दिक ने अपने ट्वीट में लिखा है गुजरात में भारत के दूसरे राज्यों के कामगारों के ख़िलाफ़ नफ़रत जैसी कोई बात नहीं रही हैं। यह पहली बार ऐसा हुआ हैं। गुजरात के लिए हिन्दी कोई ग़ैरों की भाषा नहीं हैं। यहां घर-घर में हिन्दी न्यूज चैनल देखा जाता हैं। लोग शौक से हिन्दी बोलते हैं। भारत के सभी प्रदेश के लोग हमारे परिवार हैं।

इस से पहले ट्वीट में हार्दिक ने लिखा था गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हो रहे हमले की में निंदा करता हूँ। अपराधी को कठोर सजा मिले, इसके लिए पूरा देश उस पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हैं। लेकिन एक अपराधी के कारण हम पूरे प्रदेश को ग़लत नहीं ठहरा सकते, आज गुजरात में 48 IAS एवं 32 IPS उ॰प्र और बिहार से हैं। हम सब एक हैं। जय हिंद

हार्दिक ने हिंसा की निंदा के साथ-साथ प्रधानमंत्री पर भी हमला बोला हार्दिक ने लिखा है, गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हो रहे हमले में देश के प्रधानमंत्री कब बोलेंगे, नरेन्द्र भाई मोदी ने कहा था कि बिहार और उत्तरप्रदेश से तो मेरा पुराना रिश्ता है। गुजरात की सभी श्रम फेक्टरी में उत्तर भारतीय लोग काम करते हैं। आज सभी फेक्टरी बंद हैं। उत्तर भारत का महत्व कितना है आज समझ आया।

 गौरतलब है कि उत्तर भारतीय के खिलाफ हो रहे हिंसा के बाद भारी संख्या में यूपी और बिहार के लोगों ने गुजरात छोड़ दिया जिसके वजह से यहां उद्योग पर इसका खास असर हुआ है। कई फैक्टरियों पर टाला लटक गया है। वहीं इस घटना कि नींदा कांग्रेस ने भी की है। जाहिर है कि जिस तरह से यूपी,बिहार और मध्य प्रदेश के लोगों के साथ यहां हिंसा हुई है इसका सीधा असर आने वाले चुनाव में पर सकता है इसलिए इस मुद्दे पर राजनीति भी खूब हो रही है।

नई दिल्ली से आशुतोष झा की रिपोर्ट

Share This Article