पछुआ हवा ने बढाई कनकनी, न्यूनतम पारा 4 डिग्री तक गिरा, हवाई उड़ाने बाधित
सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में एकबार फिर से ठंड बढ़ गई है.शनिवार को सुबह से शाम तक आसमान साफ रहा, जिससे पूरे दिन धूप निकली रही.लेकिन पूरे दिन पछुआ हवा चलने की वजह से न्यूनतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी. इससे शाम होते ही कनकनी बढ़ गयी. आज रविवार की सुबह भी घाना कोहरा छाया रहा. कोहरे की वजह से दो दो घंटे बिलम से हवाई उड़ाने शुरू हो सकीं.रेलवे स्टेशनों और एअरपोर्ट पर यात्री परेशान रहे.
मौसम विज्ञान केंद्र की रविवार को आसमान साफ रहने और तेज धूप निकलने की भविष्यवाणी सुबह दस बजे तक गलत लगी. लेकिन उसके बाद कोहरा कम हुआ है.पिछले तीन दिनों के बाद शनिवार को पूरे दिन धूप निकली तो लोगों ने दिन में ठंड से राहत महसूस की. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था, जो शनिवार को घट कर 8.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. वहीं, न्यूनतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गयी. सूबे में गया जिला सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 18.5 व न्यूनतम 8.4 डिग्री सेल्सियस, गया का अधिकतम तापमान 19.6 व न्यूनतम 4.6 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का अधिकतम तापमान 20.6 व न्यूनतम 12.6 डिग्री सेल्सियस और पूर्णिया का अधिकतम तापमान 19.4 व न्यूनतम 11.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान सात-आठ डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जिससे रात में ठंड महसूस होगी.