रोहतास : “जन संवाद” कार्यक्रम दौरे पर आये डॉ. योगेंद्र पासवान का ग्रामीणों ने फूलो की वर्षा कर किया भव्य स्वागत

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : रोहतास जिले में “जन संवाद” कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय दौरे पर आये राष्ट्रीय अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के सदस्य डॉ. योगेंद्र पासवान अकोढ़ी गोला प्रखंड के महुअरी गाँव जन संवाद कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम के संबोधन में डॉ. योगेंद्र पासवान ने कहा कि आज हमें इन सभी गांवों में जन संवाद कार्यक्रम में शिरकत करने का अवसर मिला है पार्टी ने हमें यह जिम्मेवारी दी है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी विकास कार्यों एवम अनुसूचित जाति – अनुसूचित जनजाति आयोग से जुड़ी समस्याओं को सुना जाय ताकि उसका निराकरण किया जा सके।

लोगों के बीच जाकर जनता से जन-संवाद कर उनकी हर तरह की समस्याओं का समाधान किया जा सके। वहीं कार्यक्रम के दौरान सिटी पोस्ट लाइव को डॉ योगेंद्र पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हाल ही में किसी भी दलित की हत्या होने पर उस परिवार के किसी भी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान एक चुनावी मुद्दा तो नही के सवाल पर उन्होंने बताता की SC/ST एक्ट में भी इसका प्रावधान पहले से है लेकिन इसका सही रूप में अनुपालन नहीं हो रहा था जिसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चिंता जाहिर की और अनुसूचित जाति एवं जनजाति के किसी भी भाई की हत्या होने पर उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की जो स्वागत योग्य है।

वहीं बिहार एनडीए में खासकर जेडीयू और लोजपा में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं होने के सवाल पर डॉ.योगेंद्र पासवान ने कहा कि बिहार एनडीए मे कोई फुट नहीं है, ना ही किसी तरह की कोई मतभेद तीनो दल एक जुट है। आने वाले दिनों में तीनों दलों में सफलता पूर्वक सीट का शेयरिंग हो जाएगी। साथ ही उन्हों ने कहा कि बिहार की जनता जो भरोसा किया है उनके भरोसे पर खरा उतने का आज भी काम कर रहे है कल भी काम करंगे। बताते चलें कि सांसद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज राष्ट्रीय अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के सदस्य डॉ. योगेंद्र पासवान आज डेहरी विधानसभा क्षेत्र के कई गाँवो में जनता से रूबरू हुये।

उसी कड़ी में अकोढ़ी गोला प्रखंड के महुअरी गाँव में मुखिया तेतरी देवी व उनके पति शिवबचन पासवान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बाजे – गाजे के साथ पुष्प वर्षा कर डॉ. योगेंद्र पासवान का भव्य स्वागत किया। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुखिया पति एवं पूर्व मुखिया शिव बचन पासवान ने डॉ. योगेंद्र पासवान को पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया एवं आए अन्य अतिथियों को भी अंगवस्त्र दे कर सन्मानित किया । इस जन संवाद कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं ने भी सभा को संबोधित किया।

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट

Share This Article