बिहार में बदला मौसम, इन जिलों में बारिश की संभावना.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : शनिवार से बिहार में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है.मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी व अरब सागर से नमी युक्त हवा चलने से राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में हलकी बारिश हुई है. प्रदेश के शेष भाग का मौसम शुष्क बना रहा.नमी युक्त हवा के कारण प्रदेश के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया में हल्की बारिश हो सकती है. प्रदेश के उत्तर पूर्व, उत्तर मध्य, दक्षिण मध्य और दक्षिण पूर्व भागों में सुबह के समय अगले दो दिनों तक कोहरा छाए रहने की संभावना है. पांच दिनों के दौरान प्रदेश के न्यूनतम तापमान में दो से पांच डिग्री की वृद्धि के आसार हैं.

ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र पूसा एवं भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 25 जनवरी तक मौसम शुष्क रहेगा. वरीय मौसम विज्ञानी डा.ए सतार के अनुसार अगले चार दिनों तक उत्तर बिहार के जिलों के आसमान में हल्के बादल देखे जा सकते हैं. इस अवधि में लगातार पछुआ चार से छह किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. पश्चिमी हवा सात किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की संभावना है. कोहरे का हल्का प्रभाव रहेगा.

पिछले चार पांच दिनों से ठंड से राहत तो मिली है लेकिन अगले चार दिनों तक सुबह में कुहासा छाया रहेगा. दिन में मौसम साफ रहेगा. शनिवार को अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से 1.7 डिग्री अधिक रहा. न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. यह सामान्य से 1.0 डिग्री अधिक रहा. पछुआ 3.3 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चली.

Share This Article