सिटी पोस्ट लाइव: चक्रवाती तूफ़ान यास का असर अब तक सूबे के कई जिलों में देखने को मिला है. कई जिलों में भारी बारिश के कारण जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. वहीं अब मौसम विभाग ने एक बार फिर से अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग द्वारा दिए गए सूचना के अनुसार अगले 3 से 4 घंटों में बिहार के अरवल, सिवान, नवादा और जहानाबाद में वज्रपात एवं बिजली के साथ मध्यम वर्षा और हवा चलने की संभावना जताई गयी है. वहीं इससे कुछ देर पहले ही मौसम विभाग द्वारा गया, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सुपौल, मधेपुरा और सहरसा में भी अलर्ट जारी किया था.
यास तूफ़ान की वजह से लोगों जीवन अस्त-व्यस्त हो चूका है. कई जगह पर पेड़ गिर चुके हैं जिसके कारण वाहनों की आवाजाही पर असर पड़ा है. कई रेलखंड पर रेलवे ट्रैक बाधित हुआ, जिस कारण रेलवे परिचालन पर इसका असर पड़ा. वहीं, बात करें राजधानी पटना की तो यहां के अस्पतालों में भी पानी घुस चूका है जिसका बुरा असर मरीजों पर पड़ सकता है. कई इलाकों में भी जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है.