राष्ट्रीय किसान विकास संघ युवाओं को जैविक खेती से जोड़ें बाजार की व्यवस्था हम करेंगे: आर के सिन्हा
सिटी पोस्ट लाइवः मौजूदा दौर में जहां आम लोग पेस्टिसाइड और फर्टिलाइजर से उपजाया हुआ अनाज खाकर बीमार पड़ रहे हैं। अनेकों असाध्य बीमारियों का सामना कर रहे हैं वैसे युग में जैविक खेती की महत्ता किसी से छुपी हुई नहीं है। अगर बिहार के युवा अपने आप को जैविक खेती से जोड़ते हैं तो उनका भविष्य निश्चित ही उज्जवल होगा। गाय पर आधारित जैविक कृषि का मौजूदा दौर में ना सिर्फ सबसे ज्यादा डिमांड में है बल्कि बढ़ते बीमारी, प्रदूषण और बेरोजगारी का समाधान भी हैं।
उक्त बातें राज्यसभा सांसद एवं एसआईस सिक्योरिटी एजेंसी के चेयरमैन आर के सिन्हा ने राष्ट्रीय किसान विकास संघ के लव कुश व वीरू से मुलाकात के दौरान कही। बकौल सिन्हा मेट्रो सिटीज के अलावे अभी छोटे शहरों में जैविक उत्पादों का डिमांड काफी कम है पर जैसे जैसे लोग जागरूक होंगे इसका बाजार का बृहद पैमाने पर बढ़ेगा। उन्होंने राष्ट्रीय किसान विकास संघ के ड्रीम प्रोजेक्ट एग्री पार्क को डिवेलप करने में अपना हर संभव योगदान देने का भरोसा दिया ।