31 मार्च तक बंद रहेगा ‘हम’ कार्यालय, कोरोना के खतरे को देखते हुए फैसला

City Post Live - Desk

31 मार्च तक बंद रहेगा ‘हम’ कार्यालय, कोरोना के खतरे को देखते हुए फैसला

सिटी पोस्ट लाइवः कोरोना वायरस के खतरे की वजह से बिहार में सभी स्कूल 31 मार्च तक बंद हैं। पार्क, जू और माॅल बंद है। मंदिरों में आमलोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया है और अब राजनीतिक दलों के दफ्तरों पर भी ताले लटकने शुरू हो गये हैं। बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने अपने कार्यालय को 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला किया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीएल वैश्यंत्री की ओर से इस फैसले की जानकारी दी गयी है।

‘हम’ की ओर से कहा गया है कि कोरोना वायरस के कारण 31 मार्च तक हम पार्टी कार्यालय बंद रखने का निर्णय लिया गया है। वायरस के खतरे को देखते हुए पार्टी का कोई भी कार्यक्रम और बैठक 31 मार्च तक स्थगित रहेगा।

‘हम’ ने कहा है कि पार्टी पीएम मोदी के जनता कफ्र्यू का समर्थन करती है और लोगों से अपील करती है कि वो 22 मार्च को जनता कफ्र्यू में हम पार्टी के कार्यकर्ता एवं जनता घरों में रहे। कोरोना वायरस के बढ़ने से रोकने में सभी मिलकर सहयोग करें, सार्वजनिक जगह पर जाने से बचें और कोरोना से बचाव के लिए संपर्क से बचें और हाथों की सफाई पर ध्यान रखें।

Share This Article