मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए ‘हम’ ने रखी शर्त, सीएए का विरोध करे जेडीयू तो करेंगे विचार’
सिटी पोस्ट लाइवः जल जीवन हरियाली यात्रा को लेकर सीएम ने जिस मानव श्रृंखला का एलान किया है उसको लेकर सूबे की सियासत तेज है। पूर्व सीएम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए शर्त रखी है। ‘हम’ के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है कि अगर जेडीयू सीएए का विरोध करे तो हम मानव श्रृंखला में शामिल होने पर विचार कर सकती है क्योंकि सीएए का समर्थन करने वालों के विरोध में हम खड़े हैं।’ हांलाकि जेडीयू यह शर्त मानेगी ऐसा लगता नहीं है क्योंकि सीएए को लेकर जेडीयू ने अपना स्टैंड पहले हीं क्लियर कर दिया है।
जेडीयू ने कहा है कि सीएए कानून में जेडीयू का भी योगदान है। जेडीयू ने सीएबी यानि सिटीजन अमेंडमेंट बिल का लोकसभा और राज्यसभा में समर्थन किया है इसलिए यह बिल कानून की शक्ल ले सका है। सीएए से कोई दिक्कत नहीं है और एनआरसी को लेकर जेडीयू अपना स्टैंड पहले हीं क्लियर कर चुकी है। सीएम और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार में एनआरसी लागू नहीं होगा।