PM मोदी का बड़ा संदेश : हम छेड़ते नहीं लेकिन छेड़नेवालों को छोड़ते भी नहीं

City Post Live

PM मोदी का बड़ा संदेश : हम छेड़ते नहीं लेकिन छेदनेवालों को छोड़ते भी नहीं

सिटी पोस्ट लाइव :   पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली में सोमवार को कहा कि हम छेड़ते नहीं हैं, लेकिन छेड़ने पर छोड़ते भी नहीं हैं.PM के इस कड़े बयान के बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या सरकार चुनाव से पहले एकबार फिर से पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक या फिर उससे युद्ध लड़ने की तैयारी कर रही हैं. सोमवार को दिल्ली में एनसीसी की रैली को संबोधित करते हुए भारतीय सेना की जमकर तारीफ की. पीएम मोदी ने दो-टूक शब्दों में भारतीय सेना का स्पष्ट संदेश दिया. उन्होंने कहा कि हम छेड़ते नहीं हैं, लेकिन छेड़ने पर छोड़ते भी नहीं हैं.

एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा  कि हम शांति के प्रबल समर्थक हैं. लेकिन राष्ट्र रक्षा में हम कोई भी कदम उठाने से चूकेंगे नहीं. यही कारण है कि बीते साढ़े चार वर्षों में देश की रक्षा और सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए अनेक महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. हमारी सेना ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि हम छेड़ते नहीं है लेकिन किसी ने हमें छेड़ा तो हम छोड़ते भी नहीं हैं.पीएम ने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करने के बाद कैडेट्स को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा-भारत दुनिया के उन चुनिंदा देशों में शामिल हुआ है, जिसके पास जल, थल और नभ से परमाणु हमले और आत्मरक्षा करने की क्षमता है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि दशकों से लटके पड़े लड़ाकू विमानों और आधुनिक तोपों से से जुड़े समझौतों को जमीन पर उनकी सरकार ने उतारा है. देश में भी मिसाइल से लेकर, टैंक, गोलाबारूद और हेलिकॉप्टर बनाए जा रहे हैं. उन्होंने देश की जनता को आश्वस्त किया कि  आने वाले समय में हर वह बड़ा और कड़ा फैसला उनकी सरकार लेगी जो राष्ट्र की सुरक्षा के लिए जरूरी है.

TAGGED:
Share This Article