सिटी पोस्ट लाइव: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कल मुख्यमंत्री पर फेसबुक लाइव के जरिये हमला बोला था. वहीं,अब उन्होंने नीतीश कुमार को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था का ज़िक्र किया साथ ही उन्होंने जनता की सेवा करने के लिए परमिशन मांगा. वहीं, अब वे इस पत्र को लेकर भी सत्ता पक्ष की तरफ से घिर गए हैं. इसी क्रम में जीतन राम मांझी की पार्टी ने एक बार फिर से उन पर हमला कर दिया है. दरसअल, हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने पत्र को लेकर हमला कर दिया है.
उन्होंने कहा कि, तेजस्वी यादव जी से आग्रह है कि इस बुरे वक़्त में सियासत ना करें. आज उन्होंने आज सीएम को पत्र लिखकर कहा है कि वे लोगों की सेवा करना चाहते हैं और उन्हें यह आज्ञा दी जाए. कल ही उन्होंने फेसबुक लाइव के जरिये कहा था कि जो लोग सेवा करके फोटो खिंचवा रहे हैं, जनता के बीच में जा रहे हैं, वह ड्रामा कर रहे हैं. अगर वो लोग ड्रामा कर रहे हैं तो आप उस ड्रामा में क्यों शरीक होना चाहते हैं. एक बात साफ़ है कि नीतीश कुमार आम जनता की सेवा में सदैव तत्पर हैं.
साथ ही कहा कि, सामूहिक किचन की व्यवस्था की गयी है और तमाम लोगों को खाना मिल रहा है और अगर तेजस्वी यादव को लगता है कि वह सेवा के भाव से जनता के बीच में जाएं तो वे सामूहिक किचन में जाएं. वहां लोगों को खाना परोसे, उनकी मदद करें. उलूल- जुलूल पत्र लिखने का कोई फायदा नहीं है क्योंकि बिहार की जनता उनकी हकीकत को समझ चुकी है. बता दें कि, हम ने फेसबुक लाइव को लेकर भी तेजस्वी यादव पर तंज कसा था. यह भी बता दें कि, तेजस्वी यादव ने कोरोना को लेकर बिहार के अस्पतालों की चरमराई हुई व्यवस्था का जिक्र किया है. साथ ही उन्होंने राज्य के किसी अस्पताल/पी0एच0सी0/कोविड केयर सेंटर आदि के अन्दर जाकर मरीजों एवं उनके परिजनों से मिलने तथा राहत पहुँचाने, कोविड केयर सेंटर खोलने तथा सामुदायिक किचन इत्यादि चलाने की अनुमति मांगी है.