सिटी पोस्ट लाइव : पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को चुनावी सभा में बिहार और यूपी के निवासियों पर अभद्र टिप्पणी करना महंगा पड़ सकता है। मुजफ्फरपुर कोर्ट में ममता बनर्जी के खिलाफ एक मुकदमा दायर किया गया है। कोर्ट ने मुकदमे को स्वीकार करते हुए सुनवाई की अगली तारीख 8 अप्रैल तय कर दी है।
आज पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में वोटिंग संपन्न हो गयी है। इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम की एक चुनावी सभा में बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को गुंडा कहा था। अब मुजफ्फरपुर के सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी ने अपने चुनावी सभा में बिहारी और यूपी वासियों का अपमान किया है। इसके लिए ममता बनर्जी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होना चाहिए। इस बाबत मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में ममता बनर्जी के खिलाफ परिवाद दर्ज कराया है।
तमन्ना हाशमी का वकील सूरज कुमार ने बताया कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर यह परिवाद आईपीसी की धारा 147, 148, 295, 295a और 511 भादवि के तहत दर्ज किया गया है। परिवादी तमन्ना हाशमी ने कोर्ट से गुहार लगाई है कि ममता बनर्जी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए क्योंकि उन्होंने विवादास्पद भाषण देकर 3 राज्यों की जनता के बीच विभेद फैलाने की कोशिश की है।इस विवाद से ममता बनर्जी ने राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की है।