नीतीश का सपना साकार, जल जीवन हरियाली पर बनी विश्व की सबसे बड़ी मानव श्रृंखला
सिटी पोस्ट लाइवः जल जीवन हरियाली को लेकर सीएम का सपना साकार हो गया है। जल जीवन हरियाली पर आज विश्व की सबसे बड़ी मानव श्रृंखला बनी है जिसकी तैयारियां कई दिन पहले से की जा रही थी। मानव श्रृंखला के लिए सीएम नीतीश भी गांधी मैदान पहुचंे थे। सीएम के साथ डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चैधरी के साथ कई मंत्री भी गांधी मैदान में इस श्रृंखला में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री के साथ साथ बीजेपी, एलजेपी और जेडीयू के कई नेता गांधी मैदान में जुटे हैं. मुख्यमंत्री समेत सभी नेता और अधिकारियों ने हाथ से हाथ मिलाकर जल जीवन हरियाली और दहेज मुक्त बिहार बनाने का संकल्प ले रहे हैं.
गांधी मैदान से निकली मानव श्रृंखला का भव्य नजारा पूरे बिहार में देखने को मिलेगा.मुख्यमंत्री के साथ साथ बीजेपी, एलजेपी और जेडीयू के कई नेता गांधी मैदान में जुटे हैं. मुख्यमंत्री समेत सभी नेता और अधिकारियों ने हाथ से हाथ मिलाकर जल जीवन हरियाली और दहेज मुक्त बिहार बनाने का संकल्प ले रहे हैं. गांधी मैदान से निकली मानव श्रृंखला का भव्य नजारा पूरे बिहार में देखने को मिलेगा.
आपको बता दें कि बिहार में विश्व की अब तक की सबसे लंबी मानव श्रृंखला बनाई जा रही है. पूरे राज्य में सवा चार करोड़ से अधिक लोग मानव श्रृंखला बनायेंगे. जल-जीवन-हरियाली और नशा मुक्ति के समर्थन में तथा बाल विवाह और दहेज प्रथा मिटाने के लिए पूरा बिहार एकजुट होगा.