राकेश टिकैत की आंखों में आया पानी सड़कों पर सैलाब बनकर बहेगा

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, बागपत: जनपद में देशखाप के चौधरी सुरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को एक प्रेसवार्ता में कहा कि किसान नेता राकेश टिकैत की आंखों में आया पानी सड़कों पर सैलाब बनकर बहेगा। हम टिकैत के साथ हैं। जनपद के सैकड़ों किसान आज गाजीपुर कूच करेंगे।
देशखाप चौधरी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि रात के समय पुलिस-प्रशासन ने राकेश टिकैत और किसानों पर जो सख्ती बरती है उसे सहन नहीं किया जाएगा। लड़ाई आरपार की होगी। कहा कि मजबूर होकर राकेश टिकैत की जो आंखों में पानी आया है, वह भीड़ का सैलाब बनकर बहेगा। क्षेत्र से गांव-गांव से सैकड़ों की संख्या में किसान ट्रैक्टरों में गाजीपुर बॉर्डर की ओर कूच करेंगे। उधर, रात भर पुलिस प्रशासनिक अधिकारी पुलिस बल के साथ बड़ौत में ही डेरा डाले रहे और किसानों नेताओं पर नजर रखे रहे। शहर में कई स्थानों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
TAGGED:
Share This Article