नालंदा जिले के कई इलाकों में घुसा पानी, बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे सीएम नीतीश

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में बाढ़ का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कभी इस जिले में तो कभी उस जिले में बाढ़ का असर देखने को मिल रहा है. जहां पहले भागलपुर, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज सहित कई जिलों में तबाही मचा चुकी है. वहीं बिहार में बाढ़ का असर अब भी देखने को मिल रहा है. ताजा मामला नालंदा जिले से सामने आई है. नालंदा में बाढ़ से तबाही मची है. सकरी, जिरायन, पंचाने नदियां उफान पर है। बाढ़ का पानी नए इलाकों में पहुंच गया है। सीएम नीतीश कुमार बाढ़ से हुई तबाही का जायजा लेने के लिए यहां आ रहे हैं.

बाढ़ क्षेत्रों का दौरा करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रहुई आ पहुंचे हैं। वहां पंचाने नदी का दुलचंद बिगहा के पास टूटे बांध का जायजा लिया। वहीं बिंद गांव में जिराइन नदी पर बांध के कटाव का निरीक्षण करते हुए पदाधिकारियों को निर्देश दिया. 
इसके बाद शेखपुरा के शेखपुरसराय जाएंगे। इसके बाद बाढ़ प्रभावित सरमेरा, गिरियक भी जाएंगे। जाहिर है बाढ़ का असर अब भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले कुछ दिनों से झारखंड में हो रही भारी बारिशजिराइन, सकरी और पंचाने नदी उफान पर है. 
Share This Article