कोरोना को लेकर धोबी घाटों पर कपड़ा धोना बंद, राम बिलास प्रसाद ने दी जानकारी
सिटी पोस्ट लाइवः कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में जरूरी एहतियात बरते जा रहे हैं। बिहार में हाई अलर्ट है। सभी राजनीतिक कार्यक्रम रद्द है। अब पटना जिला रजक समिति ने एलान किया है कि कोरोना के खतरे को देखते हुए 22 मार्च को जनता कफ्र्यू के दौरान धोबी घाटों पर कप़े नहीं धोए जाएंगे। रजक समिति के महामंत्री राम बिलास प्रसाद ने कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री बिहार सरकार, इलेक्ट्राॅनिक एवं प्रिन्ट मीडिया की अपील पर यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा है कि जनता कफ्र्यू को लेकर कोरोना बीमारी से बचने के लिए पटना में सभी धोबी घाटों पर 5 बजे सुबह से रात 9 बजे तक सभी धोबी घाटों पर धोबियों का कपड़ा नहीं धोने का आदेश निर्गत किया है।
राम बिलास प्रसाद ने सभी ग्राहकों से भी अनुरोध किया हे कि 22 तारीख को कोई भी धोबी सदस्य ना कपड़ा लाने, ना देनें जाएंगे। इस खतरनाक बीमारी से सामने करने पर अनुरोध किया है। उन्होंने बिहार के सभी धोबी सदस्यों से अपील की है कि सपरिवार अपने घर में रहें, आवश्यक एवं आपातकालीन कार्यों को छोड़कर सभी कार्य को घर में हीं रहकर करें।
प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, बिहार सरकार, इलेक्ट्राॅनिक एवं प्रिन्ट मीडिया की अपील पर पटना जिला रजक समिति के पदाधिकारी कारू रजक, कुमार ललन अकेला, नरेश प्रसाद रजक, धमेन्द्र रजक, शिव रजक, नंद किशेर रजक, गनौरी रजक, नीरज रजक, रतन रजक, जगु रजक, बिन्देश्वरी प्रसाद, हरिलाल मधुकर, एवं रजीत रजक सभी धोबी घाटों एवं घर-घर जाकर कोरोना बीमारी से बचने हेतु सरकार से अपीलों की जानकारी देकर 22 तारीख को जनता कफ्र्यू में सहयोग देने का अनुरोध कर रहे हैं।