सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में शराबबंदी को सफल बनाना राज्य सरकार के लिए बड़ा सिरदर्द बन गया है. रात-दिन पुलिस प्रशासन शराब के खिलाफ अभियान में जुटी हुई है. वहीं इसे लेकर राजनीति गलियारे में खूब हलचल मची है. विपक्ष इसे खत्म करने की बात कह रहे हैं तो सत्ताधारी पार्टी याद दिला रही है कि बिहार में शराबबंदी सभी के समर्थन से ही हुआ है. आज कुछ अच्छा हो रहा है तो विरोधियों के पेट में दर्द शुरू हो गया है.
इस बीच जदयू और भाजपा में भी शराबबंदी को लेकर जुबानी जंग शुरू हो गई है. बीजेपी ने तो बिहार में शराबबंदी कानून को खत्म करने तक कि बात कह कर चौंका दिया. बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने लालू यादव के बयान का समर्थन करते हुए कहा है कि जिस तरह देश में कृषि कानून को वापस ले लिया बिहार सरकार उसी तरह शराबबंदी कानून को वापस लेना चाहिए. बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के बयान से जेडीयू सकते में है.
बात दें कि लालू प्रसाद यादव ने दो दिन पहले ही शराबंदी कानून को खत्म करने की बात कही थी. शराबबंदी खत्म करने की बीजेपी विधायक के मांग के बाद जेडीयू ने बीजेपी विधायक को आड़े हाथों लेते हुए हमला किया है. जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार में कहा कि बीजेपी विधायक आज किस हैसियत से सवाल खड़ा कर रहे हैं.
नीरज कुमार ने कहा कि बीजेपी शराबबंदी को लेकर सदन में साथ खड़ी रही है. इसके लिए सभी विधायकों ने शपथ ली है. फिर सवाल कैसे खड़े कर रहे हैं. प्रकाश पर्व के दौरान पटना पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका समर्थन करते तारीफ की थी और सभी को साथ देने की बात कही थी. आज बीजेपी के विधायक क्या प्रधानमंत्री की बात को झुठलाना चाहते हैं?