बक्सर : कृष्णा ब्रह्म में मंदिर की दीवार गिरी, दो की मौत, दो दर्जन घायल

City Post Live - Desk

अचानक रात ढाई बजे तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई. लोग आंधी पानी से बचने के लिए इधर उधर भागने लगे. इसी बीच अचानक मंदिर की दीवार गिर पड़ा. जबतक लोग समझ पाते, वो दीवार के नीचे दब चुके थे.

सिटीपोस्टलाईव: बक्सर जिले के कृष्णा ब्रह्म में मंदिर की दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है. खबर के अनुसार मंदिर प्रांगण में लोग रात में में सोये थे, अचानक तेज आंधी पानी आई ,जिसके कारण मंदिर में पानी आंधी से बचने के लिए भगदड़ मच गई.जिसे जहाँ जगह मिली वहीं छिप गया.अचानक मंदिर का एक दीवार गिर गई. इस दीवार  में दबकर दो दर्जन से ज्यादा लोग गंभीररूप से जख्मी हो गए. वहीं दीवार के नीचे दबने  से एक महिला और पुरुष की मौत हो गई.

अभीतक मरनेवाले  व्यक्ति की  पहचान  नहीं हो पाई. जख्मी लोगों को डुमरांव अनुमंडल अस्पताल में भर्ती  कराया गया है..जो ज्यादा गंभीररूप से घायल हैं उन्हें सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया गया है.जो प्रत्यक्षदर्शी हैं उनके अनुसार अचानक रात ढाई बजे तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई.लोग आंधी पानी से बचने के लिए इधर उधर भागने लगे. इसी बीच अचानक मंदिर की दीवार गिर पड़ा.जबतक लोग समझ पाते,वो दीवार के नीचे दब चुके थे. जो लोग मजबूत थे ,किसी तरह से अपनी जान बचाई.इसी भगदड़ में एक महिला पुरुष कुचले गए.

घटना गुरुवार की आधी रात के बाद की है. आधी रात में बिहार के कई जिलों में तेज आंधी पानी आया था. इस आंधी पानी के कारण ही यह हादशा हुआ.सिटीपोस्ट संवाददाता के अनुसार कृष्णा ब्रह्म एक मशहूर ब्रहम स्थान है.यहाँ राज्य के कोने कोने से प्रेत बाधा से पीड़ित लोग आते हैं. ऐसी मान्यता है कि यहाँ प्रेत बाधा से मुक्ति मिल जाती है. यहाँ हमेशा मेला लगा रहता है. हजारों की तादाद में लोग आते हैं.जबतक भूत भाग नहीं जाए यहीं कैंप करते रहते हैं.  गुरुवार को यहाँ सैकड़ों लोग रात में रुके हुए थे.

Share This Article