सिटी पोस्ट लाईव : बिहार के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है.अब उन्हें रेलवे के वेटिंग लिस्ट के चक्कर से छुटकारा मिल जाएगा .रेलवे सूत्रों के अनुसार प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन तीन जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाने जा रहा है .इसका सबसे ज्यादा फायदा यूपी और बिहार के लोगों को मिलेगा . अतिरिक्त कोचों के लगाने के साथ ही प्रतीक्षा सूची बहुत कम हो जायेगी.
ट्रेनों की लेटलतीफी दूर करने के लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल के आदेश पर अमल शुरू हो गया है. रेलवे पुल, रेल ओवर ब्रिज (आरओबी), सब-वे का निर्माण, रेल पटरी बदलने व अन्य बड़े काम रविवार को किए जाएंगे. इसी तरह से छोटे काम के लिए सप्ताह में तीन दिन ट्रैफिक ब्लॉक लेने का प्रस्ताव है. रेलवे बोर्ड ने इसे लेकर सभी क्षेत्रीय रेलवे को कार्य योजना बनाकर देने को कहा है जिससे कि इस पर अमल हो सके.वैसे भी पटना से चलनेवाली सम्पूर्ण क्रांति जैसी ट्रेनों को लेट लतीफी से बचाने के लिए रेलवे अतिरिक्त ट्रैक की व्यवस्था शुरू कर दी है.
ट्रेनों की लेटलतीफी दूर करना रेल प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती है. लंबी दूरी की कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं. अक्सर कई ट्रेनें रद करनी पड़ रही हैं जिससे यात्रियों में नाराजगी भी बढ़ रही है. वहीं, रेल प्रशासन का कहना है कि संरक्षा व विकास कार्यों की वजह से इस तरह की परेशानी हो रही है.अगले कुछ महीनों में काम पूरा होने के बाद यात्रियों को सुविधा होगी.करीब सभी ट्रेनों के शौचालयों को बायो टॉयलेट में तब्दील करने के बाद रेलवे अब उन्नत किस्म के वैक्यूम बायो टॉयलेट के इस्तेमाल की योजना बना रहा है.