लंबा होगा मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार, बढ़ गयी है काॅपी जांच की डेट
सिटी पोस्ट लाइवः कोरोना वायरस के खतरे की वजह से पूरे देश में 14 अप्रैल का लाॅकडाउन है। इस लाॅकडाउन का असर कई चीजों पर पड़ा है। बिहार में मैट्रीक परीक्षा का रिजल्ट भी इस लाॅकडाउन की भेंट चढ़ गया है। मैट्रीक की परीक्षा दे चुके छात्र-छात्राओं के रिजल्ट का इंतजार और लंबा होने वाला है क्योंकि काॅपी जांच की तारीख बढ़ गयी है।
जानकारी के मुताबिक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के चेयरमैन आनन्द किशोर की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि मैट्रिक परीक्षा के मूल्यांकन की तिथि को विस्तारित कर 14 अप्रैल तक कर दिया गया है.
बता दें कि इसे फिलहाल 31 मार्च तक के लिए स्थगित किया गया था.बिहार बोर्ड से जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए एहतिहात के तौर पर प्रभावी लॉकडाउनकी स्थिति में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2020 की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य दिनांक 31.03.2020 तक स्थगित किया गया था, जिसे अब दिनांक 14.04.2020 तक विस्तारित किया गया है.