सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में नगर निकाय के लिए पहले चरण का मतदान आज रविवार को सुबह सात बजे शुरू हो गया है. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयरहित चुनाव संपन्न कराने के लिए शनिवार शाम सभी तैयारियां की गई हैं. ये पहला मौका है जब हर मतदाता तीन-तीन मत देकर अपने क्षेत्र के वार्ड पार्षद, उप मुख्य पार्षद और मुख्य पार्षद को चुनेगा. आयोग की ओर से इसके लिए हर बूथ पर तीन अलग-अलग रंगों के वोटिंग कंपार्टमेंट तैयार किया गया है.
नगर निकाय चुनाव को लेकर बांका में भी मतदान शुरू हो गया है. जिले के अमरपुर ,बौसी एवं कटोरिया नगर पंचायत में 90 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ है. चुनाव में 338 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 60 हजार से अधिक वोटर करेंगे. चुनाव को लेकर एक हजार से अधिक तीनों स्थानों पर पुलिस और होमगार्ड के जवानों को लगाया गया है.नगर निकाय चुनाव को लेकर शेखपुरा के सभी चार नगर निकायों में सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही है. दो जगह पर ईवीएम खराब होने की सूचना है.
सारण में पहले चरण के नगर निकाय चुनाव लिए के लिए रविवार को मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गई है. यह मतदान जिले के छह नगर पंचायत सोनपुर, दिघवारा, रिविलगंज, एकमा बाजार व परसा बाजार नगर पंचायत क्षेत्र में हो रहा है. चुनाव को निष्पक्ष शांतिपूर्ण कराने के लिए मतदान केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. छह नगर पंचायतों के 117 वार्ड के 228 मतदान केंद्रों पर वोटिंग चल रही है.