सिटी पोस्ट लाइव : बिहार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में पटना जिला के पालीगंज प्रखंड के 23 पंचायतों के 334 मतदान केंद्रों करी सुरक्षा के बीच पंचायत चुनाव शुरू हुआ। वही पालीगंज प्रखंड के बालीपाकर अमरपुरा बूथ संख्या 140,141 और 141(A) पर सुबह से ही महिलाओं का भीड़ देखने को मिला, जहां एक तरफ बुधवार को महिलाओं का जितिया पर्व भी है जिसको लेकर महिलाएं सुबह से ही अपना मत का प्रयोग करने के लिए केंद्र पर पहुंच रही हैं. महिलाओं का साफ तौर पर कहना है कि पहले अपने पंचायत के जनप्रतिनिधि को चुनेंगे उसके बाद ही कोई काम करेंगे।
ऐसे बताते चलें कि पटना जिले में पहला पंचायत चुनाव 2021 पालीगंज प्रखंड से शुरू हुआ है जिसको लेकर खास व्यवस्था भी मतदान केंद्रों पर किया गया है। हर मतदान केंद्र पर पुलिस की दो टीमें तैनात की जाएगी इसके अलावा आदर्श मतदान केंद्रों पर सारी सुविधाएं मतदाता को दिया जाएगा। पालीगंज प्रखंड के 23 पंचायतों के 334 मतदान केंद्रों में से 4 मतदान केंद्र को आदर्श बूथ के रूप में बनाया गया है। पालीगंज के 23 पंचायतों में कुल मतदाताओं की संख्या 193589 है वहीं पंचायत चुनाव 2021 के पालीगंज प्रखंड के 23 पंचायतों से कुल 703 पदों के लिए 2388 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो चुका है सुबह 7:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक वोटिंग होगा।
वैसे आपको बता दें कि यह पहली बार होगा पालीगंज प्रखंड क्षेत्र में की शाम 5:00 बजे तक हर मतदान केंद्र पर वोटिंग होगी इससे पूर्व विधानसभा चुनाव हो या अन्य कोई चुनाव 3:00 बजे तक ही वोटिंग का समय हुआ करता था लेकिन 2021 के पंचायत चुनाव से समय में भी बदलाव राज्य निर्वाचन आयोग के तरफ से किया गया है। इसके अलावा हर मतदान केंद्रों पर कोविड को देखते हुए कोविड गाइडलाइंस का मतदाताओं को पालन करना होगा वोटिंग से पहले हर केंद्र पर प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिंग सभी लोगों का किया जाएगा उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया की जाएगी सभी लोगों को मास्क लगा कर एवं दो गज की दूरी का पालन करते हुए वोट देने होगा।
पालिगंज प्रखण्ड के 23 पंचायतो के कुल 334 चल रहे मतदान को लेकर पालीगंज अनुमण्डला अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया 6 केंद्रों पर evm खराब होने की सूचना मिली है वहा ईवीएम ठीक करने वाले ट्रेनर हो चुके हैं उसे बदला जा रहा है साथ ही उन्होंने कहा कि हर केंद्र पर विशेष व्यवस्था है खासकर महिलाओं के लिए हर केंद्र पर अलग-अलग मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिससे महिलाओं को वोटिंग करने में कोई परेशानी ना हो फिलहाल सभी केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किया गया है।
पटना से निशांत कुमार की रिपोर्ट