लोकतंत्र के महापर्व में आज फर्स्ट फेज की वोटिंग शुरू, 16 जिलों की 71 सीटों पर हो रहा मतदान

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर सख्त सुरक्षा के बीच वोटिंग शुरू हो गई है। इन सीटों पर मतदान के साथ ही 1066 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो जाएगा। पहले चरण के चुनाव को लेकर राज्य के 2 करोड़ 14 लाख 84 हजार 787 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में के लिए मतदान शुरू हो गया। हालांकि कई मतदान केंद्रों पर पहला वोट डालने का उत्साह था तो कहीं से लाइव पूरी तरह से गायब थी। वाट डलवाने के लिए अधिकारी पूरी तैयारी के साथ बैठे है। मास्क, सेनेटाइजर सब चीज की व्यवस्था चुनाव आयोग ने की है।

उम्मीदवारों में आठ मंत्री सहित 952 पुरुष व 114 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। पहले चरण में जिन आठ मंत्रियों के भाग्य का फैसला होना है, इनमें कृषि मंत्री प्रेम कुमार, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री जयकुमार सिंह, भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री राम नारायण मंडल, श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा, खनन मंत्री बृजकिशोर बिंद, परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला शामिल हैं।

Share This Article