धीमी रफ़्तार से हो रही है वोटिंग, महिलाएं ज्यादा दिख रही हैं एक्टिव

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की दो विधान सभा सीटों तारापुर और कुशेश्‍वरस्‍थान के उप-चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. राजद सुप्रीमो लालू यादव ने दोनों ही सीटों पर जीत का दावा किया है. तेजस्‍वी यादव ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा है कि वे चुनाव जीतने के लिए किसी हद तक जा सकते हैं. उन्‍होंने कहा कि वे हेलीकाप्‍टर लेकर तैयार हैं और गड़बड़ी की कोशिश हुई तो तुरंत मौके पर पहुंचेंगे. लालू यादव ने कहा है कि ये सीटें जीतते ही वे बिहार की सरकार गिरा देंगे. उन्‍होंने दावा किया तेजस्‍वी को मुख्‍यमंत्री बनाने का फार्मूला तैयार हो गया है.

दरभंगा जिले की कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव में वोटिंग को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह है. महिलाएं पुरुषों की तुलना में ज्यादा मजबूती से अपने मताधिकार का उपयोग कर रही हैं. विधानसभा के सभी मतदान केंद्रों पर महिलाओं की लंबी कतार देखी जा रही है.सुबह नौ बजे तक कुल 6.45 प्रतिशत वोट पड़े थे. उनमें पुरुषों का प्रतिशत 4.08 रहा. जबकि महिलाओं का वोट प्रतिशत 8.10 प्रतिशत है.चुनाव आयोग से जारी आंकड़ों के मुताबिक तारापुर और कुशेश्‍वरस्‍थान में मतदान की रफ्तार अपेक्षाकृत धीमी है. आयोग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक सुबह नौ बजे तक कुशेश्‍वरस्‍थान में केवल 6.45 फीसद, जबकि तारापुर में केवल 4 फीसद मतदान ही दर्ज किया गया है. दोनों सीटों को मिलाकर औसत मतदान करीब पांच फीसद है.

बिहार विधानसभा उपचुनाव से ठीक पहले भाजपा के बड़े नेता आरके सिन्‍हा ने लालू यादव से मुलाकात कर राजनीतिक माहौल को गर्म कर दिया है. उन्‍होंने पिछले दिनों लालू यादव की तारीफ की थी. शुक्रवार की रात वे लालू से मिलने पहुंच गए. उनकी इस मुलाकात को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं.

Share This Article