सदाकत आश्रम में 22 साल बाद चल रहा है मतदान.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : 22 साल बाद आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए पार्टी के प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम में वोटिंग हो रही है.अध्यक्ष पद के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर मैदान में हैं. आज होने वाले मतदान के दौरान आश्रम में बिना अनुमति कोई प्रवेश नहीं करे, इसके लिए बांस की बेरिकेडिंग की गई है. शारिक राणा, अमित बसक, सुनील कुमार शशि थरूर के पोलिंग एजेंट हैं.सदाकत आश्रम के संचालकों को साफ हिदायत दी गई है कि चुनाव अवधि के दौरान 597 वोटिंग कार्ड वाले डेलिगेट्स के अलावा कोई दूसरा कांग्रेसी आश्रम में प्रवेश नहीं करे.

तीनों बूथ पर दो-दो यानी खड़गे के कुल छह एजेंट तैनात हैं. थरूर के हर बूथ पर एक-एक यानी 3 एजेंट तैनात हैं. इस चुनाव में देश भर से करीब 2000 कांग्रेस प्रतिनिधि अपने पसंदीदा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के लिए वोट करेंगे. आज सुबह 10:00 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ है जो शाम 4:00 बजे तक चलेगा. यदि इस बीच कोई मतदाता शेष रह जाएंगे और कतार में होंगे उनके वोट देने तक यह प्रक्रिया चलेगी.सदाकत आश्रम में मतदान करने के लिए तीन बूथ बनाए गए हैं. प्रति दो सौ मतदाताओं पर एक एक बूथ बनाया गया है.

आज शाम को ही बैलट बॉक्स को सील किया जाएगा और उसके बाद चुनाव पदाधिकारी और सहायक चुनाव अधिकारी बैलट बॉक्स को लेकर दिल्ली प्रस्थान कर जाएंगे. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए पिछली बार चुनाव 9000 में हुआ था जब जितेंद्र प्रधान को सोनिया गांधी के हाथ हो जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा था. इस बार सोनिया गांधी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा इस अध्यक्ष पद की दौड़ से बाहर रहने का फैसला किया है. जिससे 24 साल के अंतराल के बाद गांधी परिवार के बाहर का सदस्य इस जिम्मेदारी को संभालेगा.

Share This Article