बिहार पंचायत चुनाव की वोटिंग-काउंटिंग की होगी लाइव वेवकास्टिंग, कैबिनेट की लगी मुहर

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार कैबिनेट की बैठक में पंचायत चुनाव में वोटिंग और काउंटिंग की लाइव वेवकास्टिंग की व्यवस्था किए जाने पर मुहर लगी है। इसके लिए एजेंसी का भी चयन कर लिया गया है।

नीतीश कैबिनेट की बैठक में कुल 21 एजेंडों पर मुहर लगी है। इसमें पंचायत चुनाव पर बड़ा फैसला लिया गया है। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए वोटिंग और काउंटिंग की लाइव वेवकास्टिंग की व्यवस्था की जाएगी। कैबिनेट की इस प्रस्ताव पर मुहर लग गयी है। इसके लिए NICSI को एजेंसी के रूप में चयनित किया गया है। वहीं, बायोमैट्रिक संबंधी कार्य के लिए BECIL बेंगलुरू को चयनित किया गया है।

बता दें कि बिहार में पहले चरण के पंचायत चुनाव के प्रचार का शोर बुधवार की शाम पांच बजे से थम गया है। पहले चरण के चुनाव को लेकर 24 सितंबर को वोटिंग होगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने पहले चरण के वोटिंग को लेकर सभी जिलों में तैयारियों को अंतिम रूप दिया है और संबंधित चुनाव क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारियों को निर्धारित समय पर मतदानकर्मियों को मतदान स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं।

पहले चरण में राज्य के 10 जिलों के 12 प्रखंडों में मतदान होगा। इसमें गया का बेलागंज और खिजरसराय प्रखंड, रोहतास जिले के दावथ और संझौली प्रखंड, अरवल के सोनभद्र-बंशी-सूर्यपुर प्रखंड, कैमूर का कुदरा प्रखंड, नवादा का गोविंदपुर प्रखंड, औरंगाबाद के औरंगाबाद प्रखंड, जहानाबाद के काको प्रखंड,मुंगेर के तारापुर प्रखंड, जमुई का सिकंदरा प्रखंड और बांका का धोरैया प्रखंड शामिल है।

Share This Article