बंगाल चुनाव के आखिरी चरण के 35 सीटों पर वोटिंग जारी, किसका पलड़ा भारी?

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच आज गुरुवार को आखिरी चरण का मतदान है. बंगाल में आज हो रहे आठवें और अंतिम चरण के चुनाव में 84 लाख से ज्यादा मतदाता विधानसभा की 35 सीटों पर 283 से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर रेह हैं. वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू होगी और शाम छह बजे तक जारी रहेगी. निर्वाचन आयोग के अनुसार  मंडल को शुक्रवार शाम सात बजे तक निगरानी में रखा गया है, क्योंकि राज्य में मुख्य निर्वाचन अधिकारी को उनके खिलाफ कई शिकायतें मिली थीं.

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता को 2019 के लोकसभा चुनावों और 2016 के विधानसभा चुनावों के दौरान भी ऐसी ही निगरानी में रखा गया था.अधिकारी ने कहा कि पूर्व के चरणों में हुई हिंसा, खासकर चौथे चरण के मतदान के दौरान कूचबिहार में पांच लोगों की मौत के मद्देनजर सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं. तृणमूल कांग्रेस के दो मंत्री- शशि पांजा और साधन पांडेय- क्रमश: उत्तरी कोलकाता की श्यामपुकुर और मानिकताला सीट से मैदान में हैं। मालदा और मुर्शिदाबाद जिलों की करीब 17 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है, जहां टीएमसी और भाजपा के अलावा वाम-कांग्रेस-आईएसएफ गठबंधन की अच्छी पकड़ है.साल 2016 के विधानसभा चुनाव में टीएमसी ने बीरभूम की 11 सीटों में से 9 पर जीत हासिल की थी. मगर 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बीरभूम में अपनी जगह बनाई और पांच विधानसभा क्षेत्रों में टीएमसी पर बढ़त हासिल कर ली.

आठवे और अंतिम चरण में  84 लाख से ज्यादा  मतदाता है और 283 से ज्यादा  उम्मीदवार हैं.कुल 35 सीटों पपर चुनाव होना है.मुर्शिदाबाद की  11 सीट,बीरभूम की 11 सीट,मालदा की 6 सीट और कोलकत्ता की 7 सीट के लिए मतदान होना है.कुल 11860 मतदान केन्द्रों पर  641 कंपनी केन्द्रीय बालों के जवान तैनात किये गए हैं.

Share This Article