सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में तेघरा प्रखंड और बलिया प्रखंड के 26 पंचायतों में मतदान जारी है। तेघरा प्रखंड के मुखिया पद के 13, सरपंच पद के 13, जिला परिषद सदस्य के 3, पंचायत समिति सदस्य के 18, वार्ड और पंच के 164-164 पदों के लिए 170 मतदान केंद्रों पर करीब 92000 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहें हैं।
वहीं बलिया प्रखंड के मुखिया पद के 13, सरपंच पद के 13, जिला परिषद सदस्य 2, पंचायत समिति सदस्य 17, वार्ड और पंच के 164 -164 पदों के लिए 170 मतदान केंद्रों पर करीब 84000 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ है जो शाम 5 बजे तक चलेगा।
हर मतदान केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं साथ ही हर पंचायत को दो सेक्टर में बांटा गया है। सुबह से ही मतदाताओं में ठंड के बावजूद उत्साह दिख रहा है और लोग कतार में लगकर मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। मतदाताओं ने बताया कि पंचायतों के विकास के लिए और अच्छे जनप्रतिनिधि को चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट