सिटी पोस्ट लाइव : भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लद्दाख यात्रा पर ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री जी ने आज लद्दाख जाकर देश के इरादे दर्शा दिए। सीमा पर सेना के साथ पूरा देश खड़ा है। विवेक ठाकुर ने कहा यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक बार फिर से अपने सशक्त नेतृत्व को साबित करते हुए अचानक लद्दाख पहुंचकर सरहद की स्थिति का जायजा लिया। जवानों के बीच पहुँचकर उनका हौसला बढ़ाने वाले दृढ़ इच्छाशक्ति के धनी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में राष्ट्र मजबूती से खड़ा है। ऐसे प्रधानमंत्री पर हमें गर्व है।
विवेक ठाकुर ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की ओजस्वी पंक्ति, “जिनके सिंहनाद से सहमी, धरती रही अभी तक डोल, कलम, आज उनकी जय बोल।” को दुहराते हुए कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री जी ने इन पंक्तियों के माध्यम से गलवान घाटी में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया और वीर जवानों का हौसलाफजाई किया। यह हम बिहारवासियों के लिए गौरव की बात है।विवेक ठाकुर ने कहा दुःखद है कि कांग्रेस और राजद के नेता समझ ही नहीं पा रहे हैं कि राष्ट्रीयता का भावना एवं राजनीति का वक्त कब होता है! उन्हें शरद पवार, उद्धव ठाकरे, नवीन पटनायक, केसियार जैसे विपक्ष के अनुभवी नेताओं से सीखना चाहिए। अगर गंभीर विषयों के समझ का अभाव है तो।