सिटी पोस्ट लाइव : भागलपुर नारायणपुर अंचल के बड़ी विशनपुर शहजादपुर पुल गंगा नदी के बाढ़ उफान से पुल ध्वस्थ होने की आशंका से लोगों को भयभीत कर दिया है ।बताया जाता है कि बड़ी विशनपुर शहजादपुर ,बैकुंठपुर पंचायत के लोग शहजादपुर पुल से ही नाथनगर ,भागलपुर बाजार जाने का मुख्य रास्ता है जो पुल टूट जाने से दो पंचायत के गांव वाले लोग बूरी तरह से पूर्णतः प्रभावित हो जाएगा. ग्रामीणों द्वारा उक्त पुल को लेकर कई पदाधिकारी के पास आवेदन देने के बावजूद लापरवाही बरत रहे हैं.
बता दें कि विशनपुर शहजादपुर पुल करोड़ों रुपए से बना था लेकिन मात्र दो वर्ष में ही पुल ध्वस्त होकर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई वहीं पिछले साल पुल टूटने से वर्तमान सांसद अजय मंडल सहित कई पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे थे पहुँचने के बाद क्षेत्र के लोगों को भारी दिक्कत को देखते हुए सांसद अजय मंडल ने मात्र तीन माह में ही पुल बनने का आश्वासन लोगों को दिया था लेकिन पुल बनना तो दूर क्षेत्र के लोगों से मिलना भी मुनासिब नहीं समझा।वहीं गंगा पानी के बढ़ते तेज रफ्तार ने पुनः पुल टूटने की आशंका से लोगों को भय सताने लगा है।
भागलपुर से अरविन्द कुमार की रिपोर्ट