पांच चरणों में विस चुनाव, 30 नवंबर, 7, 12, 16 व 20दिसंबर को मतदान

City Post Live

पांच चरणों में विस चुनाव, 30 नवंबर, 7, 12, 16 व 20दिसंबर को मतदान

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव का एलान कर दिया गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने तारीखों का एलान करते हुए कहा कि राज्य में पांच चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। पहले चरण का मतदान तीस नवंबर, दूसरे चरण का सात दिसंबर, तीसरे चरण का बारह दिसंबर, चैथे चरण का सोलह दिसंबर, जबकि पांचवें चरण का मतदान बीस दिसंबर को होगा। मतों का गिनती का काम तेईस दिसंबर को होगा। आरोड़ा ने बताया कि नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों में पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी। राज्य में पांच चरणों में विधानसभा चुनाव कराये जाने के संबंध में पूछे गये एक प्रष्न में उत्तर में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि इससे पहले भी दो हजार नौ और दो हजार चैदह में भी पांच चरणों में चुनाव हुए थे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि पहले चरण में तेरह विधानसभा क्षेत्रों चतरा, गुमला, बिषुनपुर, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटनगंज, विश्रामपुर, छत्तरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भावनाथपुर में वोट डाले जाएंगे।  दूसरे चरण में बीस विधानसभा क्षेत्रों बहरागोड़ा, घाटषिला, पोटका, जुगसलाई, जमषेदपुर पूर्वी, जमषेदपुर पष्चिमी, सरायकेला, चाईबासा, मंझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसावां, तमाड़, तोरपा, खूंटी, मांडर, सिसई, सिमडेगा और कोलेबिरा में मतदान होगा। तीसरे चरण में सत्रह विधानसभा क्षेत्रों कोडरमा, बरकट्टा, बरही, बड़कागांव, रामगढ़, मांडू, हजारीबाग, सिमरिया, धनवार, गोमिया, बेरमो, ईचागढ़, सिल्ली, खिजरी, रांची, हटिया और कांके में वोट डाले जाएंगे। चैथे चरण में पंद्रह विधानसभा क्षेत्रों मधुपुर, देवघर, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी और बाघमारा में मतदान होगा। पांचवें और अंतिम चरण में भी पंद्रह विधानसभा क्षेत्रों राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेषपुर, षिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, सारठ, पोड़ैयाहाट, गोड्डा और महगामा में वोट डाले जाएंगे।  मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों में पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी। राज्य में पांच चरणों में विधानसभा चुनाव कराये जाने के संबंध में पूछे गये एक प्रष्न में उत्तर में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि इससे पहले भी दो हजार नौ और दो हजार चैदह में भी पांच चरणों में चुनाव हुए थे।

चुनाव कार्यक्रम इस तरह है :
पहले चरण में 13 विधानसभा क्षेत्रों चतरा, गुमला, बिषुनपुर, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटनगंज, विश्रामपुर, छत्तरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भावनाथपुर में वोट डाले जाएंगे।
नामांकन दाखिल करने की अधिसूचना-6 नवंबर
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि- 13 नवंबर
नामांकन पत्रों की जांच– 14 नवंबर
नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि- 16 नवंबर
मतदान की तिथि-30नवंबर
मतगणना की तिथि-23 दिसंबर
चुनाव कार्य पूर्ण होने की अवधि-29 दिसंबर

दूसरे चरण में बीस विधानसभा क्षेत्रों बहरागोड़ा, घाटषिला, पोटका, जुगसलाई, जमषेदपुर पूर्वी, जमषेदपुर पष्चिमी, सरायकेला, चाईबासा, मंझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसावां, तमाड़, तोरपा, खूंटी, मांडर, सिसई, सिमडेगा और कोलेबिरा में मतदान होगा।
नामांकन दाखिल करने की अधिसूचना-11नवंबर
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि-18नवंबर
नामांकन पत्रों की जांच-19नवंबर
नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि-21नवंबर
मतदान की तिथि-7दिसंबर
मतगणना की तिथि-23 दिसंबर
चुनाव कार्य पूर्ण होने की अवधि-29 दिसंबर

तीसरे चरण में सत्रह विधानसभा क्षेत्रों कोडरमा, बरकट्टा, बरही, बड़कागांव, रामगढ़, मांडू, हजारीबाग, सिमरिया, धनवार, गोमिया, बेरमो, ईचागढ़, सिल्ली, खिजरी, रांची, हटिया और कांके में वोट डाले जाएंगे।

नामांकन दाखिल करने की अधिसूचना-16नवंबर
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि-25नवंबर
नामांकन पत्रों की जांच-26नवंबर
नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि-28नवंबर
मतदान की तिथि-12दिसंबर
मतगणना की तिथि-23 दिसंबर
चुनाव कार्य पूर्ण होने की अवधि-29 दिसंबर

चैथे चरण में पंद्रह विधानसभा क्षेत्रों मधुपुर, देवघर, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी और बाघमारा में मतदान होगा।
नामांकन दाखिल करने की अधिसूचना-22नवंबर
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि-29नवंबर
नामांकन पत्रों की जांच-30नवंबर
नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि-2दिसंबर
मतदान की तिथि-16दिसंबर
मतगणना की तिथि-23 दिसंबर
चुनाव कार्य पूर्ण होने की अवधि-29 दिसंबर

पांचवें और अंतिम चरण में भी पंद्रह विधानसभा क्षेत्रों राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेषपुर, षिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, सारठ, पोड़ैयाहाट, गोड्डा और महगामा में वोट डाले जाएंगे।
नामांकन दाखिल करने की अधिसूचना-26नवंबर
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि-3दिसंबर
नामांकन पत्रों की जांच-4दिसंबर
नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि-6दिसंबर
मतदान की तिथि-20दिसंबर
मतगणना की तिथि-23 दिसंबर
चुनाव कार्य पूर्ण होने की अवधि-29 दिसंबर

Share This Article