वायरस किसी धर्म, समुदाय, जाति नस्ल को नहीं पहचानता : मुख्यमंत्री
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि यह समय एकजुट और सतर्क रहने का है। यदि हम पूरी एहतियात ना बरतें तो सभी को कोराना वायरस से खतरा है। सोरेन ने बुधवार को ट्वीट करते हुए कहा यह वायरस किसी धर्म, समुदाय, जाति, नस्ल को नहीं पहचानता। एक दूसरे का सहारा बनें, ताकि जिन लोगों में लक्षण हो, उनको सामने आने की और जांच कराने का हिम्मत मिले। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद गढ़वा जिले के खारोंधी प्रखंड अंतर्गत अरंगी पंचायत के जनवितरण प्रणाली के डीलर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मुख्यमंत्री ने उपायुक्त गढ़वा को आदेश दिया है कि सुनिश्चित करें कि उक्त ग्राम पंचायत में लोगों को उनके हक का अनाज सुचारु रूप से मिलता रहे।
मुख्यमंत्री को मंत्री मिथलेश ठाकुर ने जानकारी दी कि गढ़वा जिले के खारोंधी प्रखंड अंतर्गत अरंगी पंचायत में पिछले 3 महीने से राशन का सही से वितरण नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री को उपायुक्त गढ़वा ने बताया कि उक्त डीलर पर एफआईआर दर्ज कर दिया गया है। दलित परिवारों को राशन नहीं देने की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने उपायुक्त पलामू को राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई करने का निदेश दिया है। मुख्यमंत्री को बताया गया कि पलामू में दलित परिवारों को अबतक कोई राशन नहीं मिला है। संकट के समय तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है।मुख्यमंत्री ने मामले की जानकारी के बाद उपरोक्त निदेश उपायुक्त को दिया ।