सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रफ़्तार के साथ BJP-JDU के चुनावी अभियान की रफ़्तार भी जोर पकड़ती जा रही है. JDU का वर्चुअल चुनाव प्रचार अभियान जोरशोर से जारी है.लगातार नेता वर्चुअल बैठकें कर रहे हैं. प्रदेश जनता दल (यू0) के क्षेत्रीय प्रभारी, जिला अध्यक्ष, जिला संगठन प्रभारी, विधानसभा प्रभारी (दोनों) एवं प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष की संयुक्त वर्चुअल बैठक 16 जुलाई को होगी. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) रामचन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में होनेवाली इस बैठक में 7 अगस्त को होनेवाली मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली की तैयारियों पर चर्चा होगी.
इस वर्चुअल बैठक में तीन सेशन होगें. प्रथम शेसन पूर्वाहन 10 बजे से 11 बजे तक चलेगा जिसमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, मुज्जफरपुर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान एवं सारण जिला के पदाधिकारी भाग लेंगे. दुसरे सेशन में पूर्वाहन 11.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक सुपौल, सहरसा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, खगड़िया, बेगूसराय, समस्तीपुर, भागलपुर बांका, जमुई एवं नवगछिया जिला के पदाधिकारी तथा प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष भाग लेंगे.तीसरे सेशन में 1 बजे से अपराहन 2 बजे के बीच गया, औरंगाबाद, भोजपुर, पटना, नालंदा, जहानाबाद, अरवल, रोहतास, कैमूर, बक्सर मुंगेर, लखीसराय शेखपुरा एवं नवादा जिला के पदाधिकारी भाग लेंगे.
बैठक में 18 जुलाई 2020 से 2 अगस्त 2020 तक होने वाले सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों के विधानसभावार वर्चुअल सम्मेलन तथा 7 अगस्त 2020 को प्रस्तावित वर्चुअल रैली की तैयारी पर चर्चा की जाएगी. गौरतलब है कि नीतीश कुमार पहले भी एक वर्चुअल रैली कर चुके हैं. उस रैली से पांच लाख से ज्यादा नेता-कार्यकर्ता और समर्थक जुड़े थे. लाखों में रैली का विडियो शेयर हुआ था.इस सफलता से JDU उत्साहित है.दूसरी तरफ RJD नेता तेजस्वी यादव चुनाव रुकवाने के लिए अपनी सारी ताकत लगाए हुए हैं.
Comments are closed.