VIP पार्टी का आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन पर गहन मंथन शुरू

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने पार्टी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया कि आगामी उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी लखनऊ में सभी जिला अध्यक्षों, निषाद विकास संघ के सभी जिला अध्यक्षों और आई टी सेल के सभी पदाधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की गई। बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि सभी 165 चिन्हित विधानसभा सीटों पर पार्टी अपनी तैयारी पूरी कर चुकी हैं और पूरी ताकत के साथ आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी।

सभी इच्छुक उम्मीदवार आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भर सकते है, इसके लिए आज ऑनलाइन पोर्टल भी बनाया गया। https://eform.vipparty.in/application ication-form/भर सकते हैं। इसी क्रम में वीआईपी पार्टी के संस्थापक ” सन ऑफ मल्लाह” मंत्री मत्स्य एवं पशुपालन विभाग “बिहार सरकार” मुकेश सहनी जी ने दोबारा यह घोषणा कि आगामी 26 दिसंबर से नाव चुनाव चिन्ह प्रचार यात्रा को लखनऊ से हरी झंडी दी जाएगी, 27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक मुकेश सहनी जी प्रांतीय बैठक करेंगे, जिसमे 27 दिसंबर को पूर्वांचल प्रदेश, 28 दिसंबर को अवध और बुंदेलखंड तथा 29 दिसंबर को पश्चिम प्रदेश को सभी चिन्हित विधानसभा सीटों पर विस्तृत चर्चा तथा उम्मीदवारों के चयन पर गहन मंथन करेंगे।

30 दिसंबर को सभी चिन्हित 165 विधानसभा के लिए विधानसभा प्रभारी को नए मोटरसाइकिल से पार्टी के प्रचार किट के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा। आगे मुकेश सहनी जी ने कहा कि अभी 17 दिसंबर को निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद और भाजपा की लखनऊ में हुई संक्तुत रैली से एक बार फिर से सिद्ध हो गया कि संजय निषाद की पार्टी समाज की नही बल्कि उनके परिवार कि पार्टी हैं। निषाद समाज के लिए डॉ संजय निषाद ने कुछ नहीं किया, वह सालों से निषाद समाज को ठग रहे हैं, झूठ बोलकर निषाद समाज के साथ छल करना उनका पेशा है, निषाद समाज को आरक्षण के आस में झूठ बोलकर रैली में बुलाया गया और आरक्षण तो छोड़िए ” अ ” तक रैली में नही बोला गया, जिससे निषाद समाज में बहुत रोष है, आने वाले समय में निषाद समाज इसका जवाब देगी।

आज के बैठक में सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी जी के साथ राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  उमेश सहनी , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरू सहनी जी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष सहनी , पार्टी के पूर्वांचल प्रदेश अध्यक्ष राजा राम बिंद, अवध के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती कांति देवी, बुंदेलखंड के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार निषाद जी, पश्चिम के प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा निषाद जी , निषाद विकास संघ के प्रदेश अध्यक्ष  श्याम लाल गुरुजी तथा पार्टी के सभी वरीय पदाधिकारी , समस्त मंडल अध्यक्ष , समस्त जिला अध्यक्ष तथा निषाद विकास संघ और आई टी सेल के सभी जिला अध्यक्ष मौजूद रहे।

Share This Article