सिटी पोस्ट लाइव: वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने बड़ा ऐलान कर दिया है. दरअसल, मुकेश सहनी ने यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि, वे यूपी में बीजेपी से अलग चुनाव लड़ेंगे. मुकेश सहनी अब अपने पार्टी का विस्तार करना चाहते हैं. साथ ही संगठन को और भी मजबूत करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि, उनकी पार्टी यूपी में अगले साल होने वाले चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयारी में लगी हुई है.
साथ ही उन्होंने कहा कि, हम चाहेंगे कि देश के अलग-अलग हिस्से में पार्टी का विस्तार करें. 150 से अधिक सीटों पर निषाद एक निर्णायक वोट है, लेकिन हमारी नजर पूरे यूपी पर है. साथ ही कहा कि, वे समय आने पर ही निर्णय लेंगे कि कितनी सीटों पर चुनाव लड़ना है. इससे साफ़ है कि, वे यूपी में भाजपा से अलग अकेले ही ताल ठोकेंगे. वहीं, अब मुकेश सहनी के इस बयान की काफी चर्चा हो रही है.
बता दें कि, भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के मदरसा वाले बयान की भी काफी चर्चा हो रही है. इस पर भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, हर नेता को गंभीरता से बात करनी चाहिए. ऐसी कोई बात न करें कि किसी को कोई ठेस पहुंचे. बगैर जांच के किसी भी तरह की टिप्पणी करना सही नहीं है.