वीआईपी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी, समस्तीपुर में रविवार को कार्यालय का होगा शुभारंभ

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) एक ओर जहां अपने जनाधार को बढ़ाने में जुटी है, वही संगठन को भी मजबूत करने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत विभिन्न जिला मुख्यालयों में पार्टी द्वारा कार्यालय खोला जा रहा है।

वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने शुक्रवार को बताया कि रविवार को समस्तीपुर के मुसरीघरारी में पार्टी कार्यालय का शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यालय का शुभारंभ माननीय पूर्व मंत्री और पार्टी के संस्थापक ‘सन ऑफ मल्लाह’ मुकेश सहनी के कर कमलों द्वारा किया जाएगा।

इस शुभारंभ कार्यक्रम में विकासशील इंसान पार्टी व निषाद विकास संघ के कार्यकर्ता एंव समर्थकों को आमंत्रित किया गया।इस कार्यालय से उजियारपुर, वैशाली और समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओ और लोगों की समस्याएं सुनी जाएंगी और उसके समाधान का प्रयास होगा। इससे पूर्व बेतिया में भी पार्टी कार्यालय का शुभारंभ किया गया है।

Share This Article