सिटी पोस्ट लाइव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 25 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है. इसके साथ ही गाइडलाइन भी सरकार की तरफ से जारी किया गया है. शादी-विवाह समारोह में शामिल होने के लिए अधिकारियों से अनुमति पास मिलने के बाद ही भाग ले सकते हैं. शादी समारोह में 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति मिली है और बिना अनुमति पास के शादी समारोह में शामिल होने पर लोगों पर अधिकारियों द्वारा कानूनी कार्रवाई भी लगातार की जा रही है.
इसी क्रम में खबर राजधानी पटना की है जहां, बिना अनुमति के शादी समारोह में दुल्हे राजा शादी करने के लिए जा रहे थे. बैंड बाजे के साथ शादी समारोह में दूल्हे राजा बिना अनुमति के पटना के कच्ची दरगाह से शादी करने के बाद वापस अपने घर दानापुर के लिए लौट रहे थे कि रास्ते में ही बायपास फोरलेन के पास ट्रैफिक पुलिस ने वाहन जांच चेकिंग के दौरान पकड़ लिया. आज लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए सुबह से ही पुलिस अधिकारी की टीम सड़कों पर वाहन जांच कर रही थी.
जहां दुल्हे राजा बिना अनुमति पास के शादी करके दुल्हन को अपने साथ वाहन से ले जा रहे थे, उसे पुलिस ने पकड़ लिया. दुल्हे राजा के पास अनुमति पास नहीं थी साथ ही जाली पास लेकर दूल्हे राजा ने शादी करवा ली है. जिसके बाद पुलिस पदाधिकारी ने लॉकडाउन गाइडलाइन के उल्लंघन मामले में दुल्हे राजा से 2000 रुपये का फाइन जमा करने के लिए कहा. काफी समय के बाद दुल्हे राजा संजय कुमार ने 2000 रुपये फाइन ट्रैफिक पुलिस अधिकारी को दे दिया. वहीं, दुल्हे राजा संजय कुमार ने कहा कि लॉकडाउन में शादी करना बहुत महंगा पड़ रहा है. 3 दिन से बिना पास के ही इधर-उधर घूम रहे हैं. कई जगह पुलिस को पैसा देना पड़ा है.