प्रेमिका से मिलने पहुंचा आशिक, गांव वालों ने दी ऐसी सजा की गदगद हो गए प्रेमी जोड़े

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : इनदिनों बिहार में प्रेमी जोड़े का मामला लगातार सामने आ रहा है. कोई प्रेमिका प्रेमी के साथ फरार हो जा रही है तो कोई प्रेमी प्रेमिका से मिलने गांव पहुंच जा रहा है. इस इश्क-विश्क के चक्कर में कई प्रेमी तो गांव वालों से पीट भी जाते हैं. तो किसी का प्यार सफल भी हो जाता है. मतलब साफ़ है कि प्यार के चक्कर में पड़े तो या तो आबाद होगे या बर्बाद हो जाओगे. कुछ ऐसा ही मामला गया जिले से सामने आया है. जहां एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव जा पहुंचा. दोनों मिलकर अभी प्यार की बातें ही कर रहे थे कि गांव के कुछ लोगों ने पकड़ लिया. ग्रामीणों ने दोनों को साथ बैठे हुए देखा तो पूछताछ शुरू कर दी. इसके बाद उन्हें ऐसी सजा दी जिससे दोनों काफी खुश हैं.

दरअसल, प्रेमी और प्रेमिका कुरमावां के नजदीक बैठे हुए थे. यहां युवती के स्वजनों ने उन्हें पकड़ लिया और उससे पूछताछ करने लगे. प्रेमी ने नदरपुर में अपना घर बताया और युवती से प्यार करने की बात स्वीकार की. उसने बताया कि दोनों महीनों से एक-दूसरे से प्यार करते हैं और कई बार मिल चुके हैं. चूंकि दोनों बालिग थे इसलिए ग्रामीणों ने उनकी शादी कराने का फैसला लिया. प्रेमी-प्रेमिका ने भी इसके लिए हामी भरी.

इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों के परिजनों को बुलाया. लड़की के स्वजन तो पहुंचे लेकिन लड़के के परिवार से कोई नहीं आया. फिर स्थानीय लोगों और प्रेमिका के स्वजनों ने शिव मंदिर में दोनों की शादी करवा दी. दोनों से शेरघाटी नोटरी में शपथ पत्र बनवाकर भेजा गया है, जिसमें लिखा है कि दोनों ने स्वेच्छा से शादी की है. बता दें इससे पहले भी कई ग्रामीणों ने प्रेमी-प्रेमिका की मंदिर में शादी करवाई है. जाहिर है प्रेम विवाह का मामला लगातार बिहार में देखने को मिल रहा है. पिछले दिनों बेगूसराय में धर्म की दीवार को तोड़ते हुए एक ऑटो ड्राइवर ने अपनी प्रेमिका से शादी की थी. जो बहुत ही सुर्ख़ियों में रहा था.

Share This Article