City Post Live
NEWS 24x7

जनवितरण प्रणाली के दुकानदार को रंगे हाथ ग्रामीणों ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : मधुबनी जिले में गरीबो अनाजो के लिये मुहताज है, डीलर मालामाल हो रहा है। रात के अंधेरे में पिकअप पर लोड कर जनवितरण का अनाज बेच कर अपना आशियाना तैयार कर रहे है। ताजा घटना बिस्फी थाना के बलहा गांव का है, जहाँ डीलर गरीबो को दो महीने से अनाज न देकर कालाबाजारी करते समय ग्रामीणों पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के बलहा पंचायत के वार्ड संख्या पांच के जन वितरण प्रणाली दुकान के विक्रेता के द्वारा रात के अंधेरे में अनाज कालाबाजारी करने का मामला सामने आया है। विक्रेता मो० अली के द्वारा उपभोक्ताओं को महीनों से अनाज वितरण नहीं किया जा रहा था।

रात के अंधेरे में कालाबाजारी कर रहे अनाज से भरे पिकअप को ग्रामीणों के द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया गया। वहाँ विक्रेता ने कालाबाजारी के अनाज अंधेरे का फायदा उठाकर सफल हो गया। कालाबाजारी के चावल लदे पिकप जगवन गाँव में किचड़ भरे सड़क पर गई। पिकअप का पिछा कर रहे ग्रामीणों ने पतौना ओपी थाना पुलिस को फोन पर जानकारी दिया। पतौना ओपी पुलिस की गस्ती के लिए आ रहे गाड़ी देख कालाबाजारी के चावल से लदे पिकप एवं विक्रेता बाइक छोड़ फरार हो गया। एमओ ने बताया कि घटना में दोषी पाए जाने पर जनवितरण प्रणाली विक्रेता पर उचित कार्यवाही की जाएगी कहा कि तत्काल गोदाम को सील कर दिया गया है। प्राथमिकी दर्ज की तैयारी की जा रही हैं।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.