City Post Live: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा प्रकरण से जुड़ी हुई एक बड़ी खबर इस वक्त सामने आ रही है. इस पूरे मामले में कयासों का बाजार खत्म होता हुआ दिख रहा है. शायद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से स्पीकर विजय सिन्हा की नाराजगी खत्म हो गई है क्योंकि वे आज सदन पहुंचे हैं.
14 मार्च को सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पीकर विजय कुमार सिन्हा के ऊपर जमकर भड़ास निकाली थी. उन्होंने स्पीकर के सम्मान का भी ख्याल नहीं किया और गुस्से से भड़के हुए अंदाज में जमकर खरी-खोटी सुनाई थी. इसके बाद 15 मार्च यानी मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष सदन की कार्यवाही में मौजूद नहीं रहे.मंगलवार की शाम जब सदन की कार्यवाही खत्म हुई तो उसके बाद विजय सिन्हा को मनाने की कोशिश से शुरू हो गई थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्पीकर विजय कुमार सिन्हा के बीच कैसे सुलह कराई जाए इसके लिए बीजेपी की तरफ से डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और जेडीयू की तरफ से विजय कुमार चौधरी ने कमान संभाली.
विजेंद्र यादव जैसे जेडीयू नेता को भी इस काम के लिए लगाया गया. आज विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो विजय सिन्हा सदन में मौजूद थे. स्पीकर विजय कुमार सिन्हा का साथ खुद उनकी ही पार्टी में सदन के अंदर और बाहर नहीं दिया लेकिन ने आरजेडी आज स्पीकर के लिए खुलकर सदन में उतर गई.