सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सूबे में गाइडलाइन्स के साथ लॉकडाउन लगाया है. वहीं, सभी गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करने का भी आदेश दिया गया है. इसी क्रम में बता दें कि बैंकों में महज 4 घंटे ही काम होंगे. दरअसल, 31 मई तक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही बैंकों में काम जारी रहेंगे. इस मामले में ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डीएन त्रिवेदी के अनुसार नए नोटिफिकेशन में एसएलबीसी ने अब 31 मई तक ग्राहकों के लिए बैंकिंग कारोबार सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही करने का निर्णय लिया है.
इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि, बैंकों में 50 प्रतिशत स्टाफ ही काम करेंगे. बता दें कि, यह निर्णय कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए लिया गया है. वहीं, राज्य में लॉकडाउन 2 की शुरुआत नए नियम के साथ हो गए हैं. सूबे में सभी सरकारी कार्यालयों को बंद रहने का निर्देश जारी किया है तो वहीं आवश्यकों चीजों के लिए छूट दी गयी है. शहरी इलाकों में अब खाद्य सामग्री और अनिवार्य सेवा से संबंधित दुकानें सुबह छह बजे से 10 बजे तक ही खुली रहेंगी. वहीं गांव इलाकों में दुकानों के खुलने का समय सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक है. साथ ही बेवजह सड़कों पर घूमने फिरने पर पाबन्दी लगायी गयी है और पकड़े जाने पर जुर्माना वसूलने का भी आदेश दिया गया है.