सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना गाईडलाइन का पालन बिहार में नेता ही नहीं कर रहे फिर आम लोगों से क्या उम्मीद की जा सकती है.नालंद जिले के एकंगरसराय के अतराम चक गांव में एक शादी समारोह (Marriage Ceremony) में पहुंचे नेताजी खूबसूरत नर्तकी का डांस देख अपना आपा खो बैठे. उन्हें अपने मां-सम्मान का ख्याल भी नहीं रहा. नर्तकी को को डांस करते देख नेताजी कोविड गाइडलाइन (COVID-19 Guideline) भूल गए. नर्तकी के साथ लगाने लगे ठुमके.अब इसका वीडियो वायरल (VIDEO Viral) हो गया है . पुलिस ने प्रथमदृष्टया वायरल वीडियो को सही पाते हुए एफआइआर दर्ज (FIR Registered) कर ली है.
एकंगरसराय थाना क्षेत्र के अतराम चक गांव में हुए एक शादी समारोह में कोरोना से बचाव की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाईं गईं. वहां डांस का कार्यक्रम भी रखा गया था. इस दौरान नर्तकियों के साथ पूर्व मुखिया व पैक्स अध्यक्ष वकील प्रसाद ठुमके लगाते नजर आए. वीडियो में पैक्स अध्यक्ष सहित कई लोग अपने आपे में नहीं दिख रहे हैं. ऐसा लगता है कि वे नशे में धुत हैं. इसी दौरान नर्तकी को छूने की कोशिश करते एक किशोर की पिटाई भी की जाती है. पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो गया है.
एकंगरसराय पुलिस ने वीडियो का सत्यापन करने के बाद कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन कर नृत्य कार्यक्रम के आयोजन को लेकर वधू पक्ष के लोगों व पैक्स अध्यक्ष के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है. हालांकि, शराब पीने की पुष्टि नहीं हो सकी है.थानाध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि किसी ने यह वीडियो एकंगरसराय साइबर सेनानी ग्रुप (Akangarsarai Cyber Senani Group) नाम से बने वॉट्सऐप ग्रुप (WhatsApp Group) में अपलोड किया था. इस आधार पर जब वीडियो का सत्यापन कराया गया, तब वह सही निकला. इसके बाद वधू के पिता सुनील कुमार तथा चाचा व धुरगांव पंचायत के पैक्स अध्यक्ष वकील प्रसाद के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.