रिम्स में लालू के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल, वीडियो कॉल के जरिए जुड़े परिवार से

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का आज 73वां जन्मदिन है.उनके जन्म दिन को उनके समर्थक बिहार में ख़ास अंदाज में मन रहे हैं. लेकिन चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू यादव कैसे अपना बर्थडे मन रहे हैं, इसकी तस्वीर बाहर आ गई है. लालू यादव का रिम्स में केक काटते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. ये दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो आज सुबह का वीडियो है.

लालू यादव के 73वें जन्मदिन पर उनका केक काटते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में लालू प्रसाद यादव केक काटते दिख रहे हैं . वीडियो को गौर से देखने पर साफ साफ दिख रहा है कि केक पर 73वां बर्थडे लिखा हुआ है. यह वायरल वीडियो 6 सेकेंड का है.इस मौके पर रांची रिम्स के उस वार्ड को बैलून से सजाया गया है, जहाँ लालू यादव रहते हैं.हरे हरे बैलून लगाए गए हैं. एक हरा रंग का बैलून का गेट भी बनाया गया है. एक टेबल पर केक रखा हुआ है.

इस वायरल वीडियो को गौर से देखने पर पता चलता है कि लालू यादव केक काटने के दौरान अपने परिवार के कई अन्य सदस्यों के साथ वीडियो कॉल के जरिए जुड़ें हुए हैं. आज लालू यादव के जन्मदिन पर उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव छोटी पटनदेवी पहुंचकर भव्य आरती की और पिता के अच्छे स्वास्थ्य की कमान की वहीं लालू यादव की पत्नी और पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने भी ट्वीट कर लालू यादव के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है.

Share This Article