JDU विधायक गोपाल मंडल का बार-बालाओं के साथ डांस करते वीडियो जमकर हो रहा वायरल|

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव – JDU विधायक आए दिन अपने हरकतों के वजह से सुर्खियों में रहते है | कभी अपने बेवाक बयान तो कभी डांस गोपाल मंडल हर बार की तरह इस बार भी चर्चा में है  इस बार वह बार-बालाओं के साथ  जमकर वायरल हो रहा है  बार-बालाओं के साथ जमकर ठुमके लगा रहे हैं। भोजपुरी गाना बुलेट पर जीजा गाने पर विधायक गोपाल मंडल जम कर स्टेज शो कर रहे हैं। वहीं, आसपास के लोग जमकर उनका उत्साह बढ़ा रहे हैं। इधर, लोगों का उत्साह देख उन्होंने मनोरंजन का एक भी मौका नहीं छोड़ा।

 

 

 उन्हें फ्लाइंग किस देकर डांस करने लगे।

वायरल वीडियो एक रिसेप्शन का बताया जा रहा है। पिछले दिनों सबौर के फतेहपुर गांव में विधायक एक रिसेप्शन में पहुंचे थे। वो फौरन स्टेज पर पहुंचे और बार-बालाओं का हाथ पकड़कर, उन्हें फ्लाइंग किस देकर डांस करने लगे। अपने अतरंगी अंदाज में दिख रहे गोपाल मंडल ने माइक पकड़कर कुछ किस्से भी बताए।

कोई हताहत नहीं, चालक हुआ फरार; रास्ता बंद रहने के कारण आवागमन बाधित | No  casualties, driver absconding; Traffic disrupted due to road closure -  Dainik Bhaskar

मै एक कलाकार हु

दरसल गोपाल मंडल का डांस वीडियो पिछले बार भी वायरल हुआ कुर्ता उठाकर डांस करने वाला वीडियो में वो कुर्ता उठाकर डांस कर रहे थे उन्से जब सवाल किया गया तो बोले की मै एक कलाकार हु और कलाकार को संगीत पर कोई थिरकने से नही रो सकता मेरा संगीत से बहुत पहले से प्यार है मै जहा संगीत बचते देखता हु डांस करने लगता हू चाहे इसको लाचारी कहिये या बीमारी उन्होंने ये भी कहा था कि अगर मुझे किसी या किसी औरत के साथ डांस करते देखिए तब मुझे बोलिए तब मई दोषी हू इस बार स्टेज पर बार बालाओ के साथ उनका डांस वाला वीडियो वायरल हो रहा है अब इसपर उनका क्या प्रतिक्रिया आता है देखना बाकि है |

Share This Article