सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना संक्रमण के कारण जहां एक तरफ तबाही मचा हुआ है वहीं दूसरी तरफ एक के बाद एक कोरोना गाइडलाइन्स की धज्जियां उड़ाई जा रही है. सरकार के सख्त निर्देश के बावजूद लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और कोरोना के बेख़ौफ़ होकर जमकर गाइडलाइन्स की धज्जियां उड़ा रहे हैं. इसी क्रम में खबर अररिया जिले से सामने आई है. जहां, एक विधायक के बेटे की शादी में कोरोना गाइडलाइन्स का उल्लंघन किया गया है.
दरअसल, यह मामला जिले के फारबिसगंज की है. जहां, सत्ता दल के विधायक के बेटे की शादी में कोरोना गाइडलाइन्स का उल्लंघन किया गया है. फारबिसगंज से BJP विधायक विद्यासागर केसरी के बेटे की शादी दो दिन पहले हुई थी. जिसका विडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पार्टी में कई वीआईपी नेता भी शामिल हुए हैं.
लेकिन, किसी ने भी कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करना ज़रूरी नहीं समझा है और एक के बाद इसकी धज्जियां उड़ाई जा रही है. बता दें कि, नालंदा जिले का भी विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जहां, मुखिया के द्वारा पूजा को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया और कार्यक्रम में जमकर बार-बालाओं की ठुमके लगे है. कोरोना गाइडलाइन्स का उल्लंघन केवल आम लोगों के द्वारा ही नहीं बल्कि नेताओं द्वारा भी किया जा रहा है. ऐसे में प्रशासन और सरकार पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं.