पटना पहुंचे उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू, एयरपोर्ट पर राज्यपाल, सीएम, डिप्टी सीएम ने किया स्वागत

City Post Live - Desk

पटना पहुंचे उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू, एयरपोर्ट पर राज्यपाल, सीएम, डिप्टी सीएम ने किया स्वागत

सिटी पोस्ट लाइवः भारत के उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू पटना पहुंच चुके हैं। पटना एयरपोर्ट पर बिहार के राज्यपाल फागु चैहान, सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, जेडीयू संसदीय दल के नेता ललन सिंह, बिहार सरकार के मंत्री जय कुमार सिंह सहित तमाम लोगों ने उपराष्ट्रपति का स्वागत किया। उपराष्ट्रपति पटना एयरपोर्ट से सीधे पटना विश्वविद्यालय के लिए रवाना हो गये हैं। वहां वे पटना विश्वविद्यालय के पुस्तकालय के शताब्दी वर्ष समारोह में भाग लेंगे।

दोपहर का भोजन पटना विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में ही करेंगे। यहां से उपराष्ट्रपति कंकड़बाग के लोहिया नगर में एक अस्पताल का उद्घाटन करने 2.45 बजे रवाना होंगे। यहां से वह गर्दनीबाग स्थित पटना हाईस्कूल के लिए 3.30 बजे रवाना होंगे। हाईस्कूल के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पटना एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर पटना में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है।

Share This Article