सिटी पोस्ट लाइव : मुज़फ्फरपुर जिला के कांटी थाना क्षेत्र के ही कांटी रेलवे गुमटी के नजदीक डीएवी स्कूल के पास में 11000 वोल्ट का एक जर्जर बिजली का तार अचानक से टूट गया. जिसमें कंस्ट्रक्शन के काम में आयी हुई कई ट्रक जल गई. वही पर इसकी चपेट में आने से आधा दर्जन से भी अधिक लोग झुलस गए है. जिसमे एक की हालात नाजुक बताई गई है. जिसके बाद सभी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में स्थानीय लोगों ने बताया कि 2 दिन से उस इलाके में बिजली नहीं थी और जैसे ही बिजली आई 11,000 वोल्ट का तार अचानक से टूट गया.
हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है जबकि बिजली विभाग की इस लापरवाही के खिलाफ स्थानीय लोग ने कांटी मड़वन सड़क को जाम कर दिया और बिजली विभाग के लापरवाही के खिलाफ में नाराजगी जताया है. बताया गया है बीते एक दिन पूर्व भी जर्जर तार टूटने से एक ट्रक में आग लग गई थी और ट्रक धुधु कर जल गया है। घटना से लोगों में बेहद नाराजगी व्यक्त किया। बता दें बुधवार को भी ऐसी ही घटना से नाराज लोगों ने गुरुवार को कांटी-मड़वन रोड जाम कर बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। पूर्व मंत्री अजीत कुमार की पहल पर जर्जर तार बदलने व लापरवाह कर्मियों पर कार्रवाई के आश्वासन पर लोग शांत हुए।