City Post Live : पवन वर्मा ने किया खुलासा, नीतीश विशेष राज्य का दर्जा लेकर ही मानेंगे…

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर आज जनता दल यूनाइटेड की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी सहित पवन वर्मा उपस्थित रहे. बैठक से बाहर निकलते हुए पवन वर्मा ने कहा कि पार्टी की सामान्य मीटिंग थी जो कि लगातार होती रहती है और उसी को लेकर आज पटना आए थे. विशेष राज्य के मुद्दे पर पवन वर्मा ने कहा कि, विशेष राज्य के दर्जे के मुद्दे को पार्टी नहीं भूली है अभी भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ-साफ कहा है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना ही चाहिए, साथ ही उन्होंने कहा कि जहां तक मुख्यमंत्री का सवाल है तो NDA घटक दल के भी मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार ही होंगे और सीट बंटवारे की जहां तक बात है तो समय आने पर सीटों का बंटवारा एकदम से हो जाएगा.

 

कुंदन कर्ण के साथ संजीव आर्या की रिपोर्ट 

Share This Article