वैशाली : देर रात हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, 12 से अधिक यात्री हुए घायल

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में इन दिनों सड़क दुर्घटनाएं भी धीरे-धीरे बढ़ रही है. जिसके कारण कई लोगों की जाने भी जा रही है. इसी क्रम में खबर वैशाली जिले की है. जहां देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ. दरअसल, मुजफ्फरपुर से पटना जा रही यात्री बस सड़क किनारे खड़ी ट्रक में जोरदार ठोकर मार दी. जिसके बाद यात्रियों से भरा बस एक गड्ढे में जा गिरा.

जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में करीब 12 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं. वहीं 3 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं बस का ड्राईवर बुरी तरह से फंस चूका था, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. साथ अन्य यात्रियों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

Share This Article