सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय के सदर अस्पताल में सोमवार से 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों में टिका लगाने के लिए टीकाकरण का महाअभियान शुरू हो गया। कड़ाके के ठंड के बावजूद टिका लगाने के लिए किशारों में उत्साह गजब का था। टिका लगाने के बाद किशोरों के चेहरे चमक रहे थे। किशोरों से एक ही आवाज आ रही थी कि टिका लेने के बाद किसी भी प्रकार की परीक्षा में बेफिक्र होकर शामिल हो सकते हैं। परीक्षा में शामिल होने के समय कोरोना संक्रमण का भय खत्म हो गया। लेकिन ओमिक्रोन जैसे ही देश में आया है उससे ही लोगों में फिर से भय का माहौल उत्पन्न होने लगा है।
छात्रों ने बताया की टीका लेने के लिए प्रेरणा मिली और पहले दिन हम सदर अस्पताल पहुंचकर कोरोना का टिका लिया. जिसके बाद अब कोरोना का भय कम हो गया है. पूर्णिमा कुमारी ने बताया कि हमारे उम्र के लोगों को सभी को टीका लेना चाहिए सरकार द्वारा जागरूकता अभियान चलाने से टीका लेने के लिए प्रेरित हुई. अब परीक्षा देने में परेशानी नहीं होगी. हम बेहिचक कहीं भी ट्रेन से या बस से हम सफर कर सकते है। छात्रों ने यह भी बताया कि जिला प्रशासन की ओर से गांव में प्रचार अभियान चलाया जा रहा था कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों को टीका लेना चाहिए।