उत्तर प्रदेश : 24 घंटे में 1011.79 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों, चिकित्सा संस्थानों, निजी अस्पतालों एवं रिफीलर्स को बीते 24 घंटे में 1011.79 मीट्रिक टन ऑक्सीजन सप्लाई हुई है। यह जानकारी मंगलवार को अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने दी। 
 
श्री अवस्थी ने बताया कि रिफीलर्स को 632.96, मेडिकल कॉलेजों को 301.80 और निजी चिकित्सालयों 77.03 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मुहैया कराई गई है। वहीं, होम आईसोलेशन के 4604 मरीजों को 32.475 मीट्रिक टन ऑक्सीजन दी गई है। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयास से प्रदेश में रिकार्ड ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई है। सेल्फ प्रोडक्शन के तहत एयर सेपरेटर्स यूनिट्स के माध्यम से भी 88.84 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आपूर्ति की गई है। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन आपूर्ति व्यवस्था की मानीटरिंग की जा रही है। 
Share This Article